शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. heavy vfx in hera pheri 3 indra kumar
Written By

हेरा फेरी 3 को लेकर आई बड़ी खबर, सीरीज की दोनों फिल्मों से होगी बिलकुल अलग

हेरा फेरी 3 को लेकर आई बड़ी खबर, सीरीज की दोनों फिल्मों से होगी बिलकुल अलग - heavy vfx in hera pheri 3 indra kumar
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर सुपरहिट कॉमेडी सीरीज हेरा फेरा की तीसरी फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा था कि हेरा फेरी 3 पूरे नए कास्ट के साथ बनेगी। लेकिन बता दें, इस फिल्म की कास्टिंग में कोई बदलाव नहीं है। जिस तिकड़ी ने दर्शकों को 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में हंसाया है, वही तिकड़ी हेरा फेरी 3 में भी नजर आएगी।


इस फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि वो 'हेरा फेरी 3' को बहुत बड़े स्तर पर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। मैं इस फिल्म को 2019 के आखिर में शुरू करूंगा, हम लोग अभी इसकी स्क्रिप्टिंग में लगे हुए हैं। मैं हेरा फेरी 3 पर पिछले 3 महीने से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था क्योंकि मैं टोटल धमाल में व्यस्त था।
 
इंदर कुमार ने बताया कि 'हेरा फेरी 3' सीरीज की पहली दो फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी। उन्होंने कहा कि टोटल धमाल की सफलता के बाद हेरा फेरी 3, में भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीएफएक्स इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया है। अब वह इसके आदी हैं और स्पेशल इफैक्ट्स उनकी आगामी फिल्म का प्रमुख आकर्षण होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि टोटल धमाल की वजह से वह इस प्रोजेक्ट को टाइम नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से हेरा फेरी 3 में जुट जाएंगे।
 
इंद्र कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। हेरा फेरी 3 में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम का नाम भी जोड़ा जा रहा था। लेकिन शेड्यूल में देरी होने की वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली। लिहाजा, अब वापस पुराने कास्टिंग को भी फाइनल किया गया है।
ये भी पढ़ें
जब शाहरुख खान के दिए लैपटॉप को आमिर खान ने हाथ तक नहीं लगाया, 5 साल बाद हुआ ऐसा हाल