शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar film kesari clash with mard ko dard nahi hota abhimanyu dasani excited
Written By

अक्षय कुमार की 'केसरी' से 'मर्द को दर्द नहीं होता' की बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत, अभिमन्यु दसानी उत्साहित

अक्षय कुमार की 'केसरी' से 'मर्द को दर्द नहीं होता' की बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत, अभिमन्यु दसानी उत्साहित - akshay kumar film kesari clash with mard ko dard nahi hota abhimanyu dasani excited
अभिमन्यु दासानी विश्व स्तर पर सराहना प्राप्त कर चुकी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में अभिमन्यु ने अक्षय कुमार की केसरी पर मजेदार टिप्पणी की है क्योंकि दोनों फिल्म का ट्रेलर एक ही दिन रिलीज हुआ है।
 
केसरी के ट्रेलर को अभिमन्यु दसानी द्वारा सराहना प्राप्त हुई है जहां वह इस तरह की फिल्म पेश करने के लिए निर्माताओं की प्रशंसा करते हुए नजर आए। एक अन्य पोस्ट में अभिमन्यु ने केसरी के ट्रेलर से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खुद की एक फिल्म से टिप्पणी करते हुए नज़र आए।
 
जहां नवोदित कलाकार फ़िल्म केसरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़त के लिए तैयार है, जो न केवल सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत है, बल्कि पावरहाउस धर्मा प्रोडक्शन द्वारा समर्थित है, ऐसे में अभिमन्यु दसानी केसरी देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

अक्षय कुमार को भी अभिमन्यु द्वारा किया गया ट्वीट पसंद आया, जिसके बाद दोनों के बीच एक ब्रोमांस की झलक देखने मिली। युवा अभिनेता अपनी फिल्म के बारे में बहुत आश्वस्त है जो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीत चुकी है।
 
यह फिल्म एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दर्द के प्रति जन्मजात असंवेदनशीलता है और फ़िल्म का टाइटल उसी पर आधारित है। फ़िल्म का अंग्रेजी शीर्षक है द मैन हू फील्स नो पेन। आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है, और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभिमन्यु दासानी, राधिका मदान, गुलशन देवैया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी इस फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी।