गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar rohit shetty shoot sooryavanshi teaser
Written By

रोहित शेट्टी ने अक्षय संग सुबह-सुबह शूट किया सूर्यवंशी का टीजर!

रोहित शेट्टी ने अक्षय संग सुबह-सुबह शूट किया सूर्यवंशी का टीजर! - akshay kumar rohit shetty shoot sooryavanshi teaser
मसाला और कॉमेडी फिल्मों के एक्सपर्ट बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सिम्बा के बाद अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली कॉप ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी कर शूटिंग की शूटिंग शुरू कर दी है। सूर्यवंशी में 'सिंघम' अजय देवगन और 'सिम्बा' रणवीर सिंह भी एक जबरदस्त कैमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का टीजर को पहले ही शूट कर लिया है।

खबरों के अनुसार रोहित ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में अक्षय के साथ सूर्यवंशी का टीजर शूट कर लिया है। रोहित इसके लिए गोवा से मुंबई आए थे और सुबह-सुबह ही महज कुछ घंटो में अक्षय और रोहित ने इसे पूरा कर लिया। जिसके बाद रोहित दोबारा गोवा पहुंच गए। रोहित गोवा में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शूट कर रहे हैं। 
 
सूर्यवंशी की शूटिंग अक्षय कुमार के बिना ही गोवा में शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार फिलहाल अपनी आने वाली तीन फिल्में केसरी, गुड न्यूज़ और मिशन मंगल को पूरा करने में जुटे हैं जिसके बाद वो सूर्यवंशी पर काम शुरू करेंगे।
 
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी होगा। फिल्म में अक्षय एंटी टेररिस्ट स्कॉड प्रमुख का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभी तक ये साफ नहीं है कि सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ हीरोइन कौन होंगी। इसे लेकर करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के नामों की चर्चा है। 
ये भी पढ़ें
यह रोमांटिक जोक खूब हंसाएगा : मिल गए 50 किस....