शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh khan and akshay kumar will work together in malayalam remake of kodathi samaksham balan vakeel
Written By

अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ!

अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ! - Shahrukh khan and akshay kumar will work together in malayalam remake of kodathi samaksham balan vakeel
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा है, उनकी फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद के ही शाहरुख एक सुपरहिट फिल्म की तलाश में हैं। लेकिन अब लगता है कि उन्हें अपना फेवरेट प्रोजेक्ट मिल चुका है। शाहरुख खान और अक्षय कुमार को मलयालम फिल्म 'कोडिसमक्षम बालन वकील' के लिए अप्रोच किया गया है। 
 
मलयालम एक्टर दिलीप स्टारर फिल्म 'कोडिसमक्षम बालन वकील' को न केवल समीक्षकों और फैंस से प्रशंसा मिल रही है, बल्कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक उन्नी कृष्णन ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म के रीमेक को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।
 
शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने यश चोपड़ा की (1997) में आई हिट फिल्म दिल तो पागल है में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। फिल्म में अक्षय का काफी छोटा सा रोल था। दोनों एक्टर्स ने पहले एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो भी किया है। बीते साल सुपरहिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' के तीसरे सीक्वेंस को लेकर शाहरुख और अक्षय के बीच काफी तकरार की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में अब दोनों का एक फिल्म में साथ आने की यह खबर काफी चौंका देने वाली है। 
 
अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। ऐसे में शायद शाहरुख खिलाड़ी कुमार का साथ पाकर एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं। बीते दिनों ही शाहरुख ने अक्षय के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।
ये भी पढ़ें
यह है सबसे मजेदार जोक : बाल बहुत झड़ रहे हैं