• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, Crack
Written By

अक्षय पीछे हटे, शाहरुख को मिला खुला मैदान

अक्षय पीछे हटे, शाहरुख को मिला खुला मैदान - Akshay Kumar, Shah Rukh Khan, Crack
अगले वर्ष काबिल और रईस की टक्कर तो हो ही रही है, इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में भी शाहरुख खान की 'द रिंग' और अक्षय कुमार की 'क्रेक' आपस में टकरा रही हैं, लेकिन खबर है कि अक्षय मैदान से हट रहे हैं और शाहरुख खान को खुला मैदान मिल रहा है। 



 
शाहरुख को लेकर इम्तियाज अली 'द रिंग' बना रहे हैं जिसमें अनुष्का शर्मा हीरोइन हैं। फिल्म का यह नाम तय नहीं है और यह नाम बदला जाएगा। दूसरी ओर अक्षय को लेकर नीरज पांडे ने क्रेक बनाने की घोषणा की है जिसकी अभी तक शूटिंग शुरू नहीं हुई है। अक्षय और नीरज फिलहाल 'टॉयलेट- एक प्रेमकथा' के निर्माण में व्यस्त हैं और इस कारण 'क्रेक' के बनने में देरी हो सकती है। 

 
इस देरी का असर फिल्म की रिलीज डेट पर पड़ेगा और संभव है कि फिल्म का प्रदर्शन टल जाए।