सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar kareena kapoor good newwz song dil na jaaneya out
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (15:45 IST)

अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' का नया गाना 'दिल ना जानेया' हुआ रिलीज

Akshay Kumar
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की मच-अवेटेड फिल्म 'गुड न्यूज' की रिलीज को अब महज कुछ ही दिन बचे है। फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं। और क्रिसमस के मौके पर 'गुड न्यूज' का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है।
 
इस गाने के बोल है ‘दिल ना जानेया’ और इस गाने में करीना-अक्षय के साथ-साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। 
 
इस गाने को रोचक कोहली, लव और अक्शा ने अपनी आवाज से सजाया है। जबकि म्यूजिक रोचक और लव ने दिया है। 'दिल ना जानेया' गाने को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा 'क्रिसमस का सेलिब्रेशन बिना स्माइल के कैसे हो सकता है?'
 
फिल्म गुड न्यूज की कहानी की 2 ऐसे कपल के बारे में जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा है। ऐसे में दोनों आईवीएफ का सहारा लेते हैं लेकिन इसमें एक गड़बड़ी हो जाती है। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
'पंगा' और वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' के बॉक्स ऑफिस क्लेश से खुश हैं कंगना रनौट