सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis and movie preview of hindi film Good Newwz Stars Akshay Kumar and kareena kapoor khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (19:17 IST)

गुड न्यूज़ : मूवी प्रिव्यू

गुड न्यूज़ : मूवी प्रिव्यू - Story Synopsis and movie preview of hindi film Good Newwz Stars Akshay Kumar and kareena kapoor khan
निर्माता : हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शशांक खेतान 
निर्देशक : राज मेहता
संगीत : तनिष्क बागची, लिजो जॉर्ज, डीजे चीताज़, सुखबीर, मंज म्युजिक, हर्बी सहारा, रोचक कोहली, लव 
कलाकार : अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, किआरा आडवाणी, आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, अंजना सुखानी
रिलीज डेट : 27 दिसम्बर 2019 
 
वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) पति-पत्नी हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। वे अपने परिवार को आगे बढ़ाने की सोचते हैं। वे डॉ. आनंद अंसारी के क्लिनिक जाते हैं और आईवीएफ की मदद से दीप्ति प्रेग्नेंट होती है। 


 
इसी क्लिनिक की मदद से हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) की पत्नी मोनिका बत्रा (किआरा आडवाणी) भी मां बनने वाली होती हैं। 


 
दोनों बत्रा फैमिली की खुशियों को जबरदस्त झटका तब लगता है जब डॉ. अंसारी उन्हें झटकेदार खबर सुनाता है। बत्रा सरनेम कॉमन होने के कारण गड़बड़ी हो जाती है। स्पर्म की अदला-बदली हो जाती है। 
 
दोनों बत्रा कपल्स की आदतों में जमीन-आसमान का अंतर है। वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन यह बात ऐसी हो जाती है कि सभी को बार-बार मिलना पड़ता है। यह यात्रा कितनी मजेदार होती है यह दिखाया गया है गुड न्यूज़ में।
ये भी पढ़ें
धमाका... अक्षय कुमार और सलमान खान साथ कर सकते हैं यह फिल्म!