गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranau is happy with clash between her film panga and varun dhawan film street dancer
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (16:12 IST)

'पंगा' और वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' के बॉक्स ऑफिस क्लेश से खुश हैं कंगना रनौट

'पंगा' और वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' के बॉक्स ऑफिस क्लेश से खुश हैं कंगना रनौट - kangana ranau is happy with clash between her film panga and varun dhawan film street dancer
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' और वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज होने जा रही है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों के टकराव पर प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स खुश नहीं होते हैं, लेकिन कंगना अपनी पंगा के वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर के टकराव पर बिल्कुल परेशान नहीं है।

 
कंगना का कहना है कि ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी खुश हूं कि दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। कई बार ऐसा होता है कि दो फिल्मों की कहानियां भले ही अलग हो लेकिन इन फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स एक ही होती है। लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि यहां दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स अलग है और इसके चलते मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। सोलो रिलीज होती तो अच्छा होता लेकिन अब भी कोई खास परेशानी नहीं है।
 
फिल्म पंगा का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कंगना की इस फिल्म में एक महिला की कहानी को दिखाया जाएगा जो शादी हो जाने के बाद एक बार फिर प्रोफेशनल कबड्डी में चैंपियन बनने की कोशिश करती है। 
 
कंगना की इस फिल्म के साथ ही वरुण धवन, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में नोरा फतेही और प्रभुदेवा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म एक डांस एंटरटेनिंग फिल्म है।
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview : गुड न्यूज़ और लाल सिंह चड्ढा के बारे में करीना कपूर खान