मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan become santa claus deepika padukone asked for gift
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (14:20 IST)

क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन बने सैंटा तो दीपिका पादुकोण ने मांगा ये गिफ्ट

Kartik Aaryan
क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्रिसमस को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी काफी क्रेज है। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन भी सांता क्लॉज बनकर लोगों की इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं।

 
इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सांता क्लॉज बने कार्तिक आर्यन से विश मांग रही हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सांता वाली टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं।
 
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'किस बात का डर, जब सैंटा यहां हैं। किस किसको गिफ्ट चाहिए।' कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त कमेंट किया और उनसे गिफ्ट की भी डिमांड कर ली।
दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे चाहिए, जाकर छपाक देखिए।' अब देखना ये होगा कि क्या कार्तिक दीपिका की फिल्म देखने जाएंगे।
 
बता दे दीपिका पादुकोण की 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' का नया गाना 'दिल ना जानेया' हुआ रिलीज