मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aksar 2, Zareen Khan
Written By

अक्सर 2 की नई रिलीज डेट आई... ज़रीन के हॉट सीन!

Aksar 2
अक्सर का सीक्वल अक्सर 2 के नाम से बनाया गया है और इस फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है। यह 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। 11 वर्ष बाद बने इस सीक्वल में गौतम रोडे, अभिनव शुक्ला और ज़रीन खान लीड रोल में हैं। 
ज़रीन का करियर 
वीर से अपना करियर शुरू करने वाली ज़रीन का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। 'हेट स्टोरी' में किया गया अंग प्रदर्शन भी काम नहीं आया। 


 
हॉट सीन की भरमार 
सुनने में आया है कि 'अक्सर 2' में भी उनके गरमा-गरम सीन हैं। इस फिल्म को अनंत नारायण महादेवन ने निर्देशित किया है। 
ये भी पढ़ें
महिलाओं से घिरे रोमांटिक और इश्कबाज धर्मेन्द्र!