गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. After Rajinikanth tweet over ongoing violent protest, ShameOnYouSanghiRajini trends
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (17:05 IST)

CAA: रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रेंड करने लगा #ShameOnYouSanghiRajini

CAA: रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रेंड करने लगा #ShameOnYouSanghiRajini - After Rajinikanth tweet over ongoing violent protest, ShameOnYouSanghiRajini trends
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने कई जगह उग्र रूप धारण कर लिया। लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी की। रजनीकांत ने विरोध प्रदर्शन में हिंसा को लेकर ट्वीट किया है कि दंगा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। रजनीकांत का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही, इसके कारण रजनीकांत को ट्रोलिंग का सामने भी करना पड़ रहा है।
 
रजनीकांत ने ट्वीट किया, "हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।"
 
सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में जनता से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। रजनीकांत ने ट्वीट में आगे लिखा, "हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं।"

 
रजनीकांत की ये बात कछ लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने रजनीकांत को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा।



हालांकि, इसके बाद कई लोग रजनीकांत के समर्थन में भी आए और सभी ने #IStandWithRajinikanth हैशटैग के साथ ट्रोल्स का विरोध किया।
ये भी पढ़ें
टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक का हॉट बिकिनी लुक हुआ वायरल