• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After PM Modi Home Minister Amit Shah praised film The Sabarmati Report
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2024 (15:56 IST)

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

After PM Modi Home Minister Amit Shah praised film The Sabarmati Report - After PM Modi Home Minister Amit Shah praised film The Sabarmati Report
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पूरे देश में एक गहरी छाप छोड़ी है, और यह भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक को उजागर कर रही है जिसने पूरे देश को हिला दिया था। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से इसे दर्शकों और समीक्षकों से व्यापक प्रशंसा मिल रही है।  
 
बीते‍ दिन भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिल्म की दमदार कहानी को सराहा गया और उन्होंने इसका समर्थन किया। उनके बाद, कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भी इस फिल्म की हार्ड-हिटिंग स्टोरीटेलिंग के लिए प्रशंसा की। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म के बारे में बात की और इसे सच्चाई को उजागर करने वाला बताया।  
 
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, सच्चाई को अंधकार में हमेशा के लिए छिपाया नहीं जा सकता, चाहे कोई शक्तिशाली तंत्र कितना भी कोशिश कर ले। फिल्म #SabarmatiReport साहसिकता के साथ उस तंत्र को चुनौती देती है और उस कष्टदायक घटना की सच्चाई को उजागर करती है।
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का हिस्सा है, प्रस्तुत करता है - एक विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन 'द साबरमती रिपोर्ट' इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिधि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमुल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
लोटपोट कर देगा आज का सर्दियों का यह मजेदार चुटकुला : नहाने की परिभाषा