फैंस का इंतजार हुआ खत्म, कंगना रनौट ने किया इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का ऐलान
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' बीते काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कई राज्यों में केस दर्ज किए गए थे। वहीं सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था। इस वजह से इस फिल्म की रिलीज भी अटकी हुई थी।
अब आखिरकार 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। कंगना रनौट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। 1970 के दशक के आपातकाल के दौरान सेट की गई यह फिल्म भारतीय लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे चर्चित अध्यायों में से एक की मनोरंजक खोज पेश करने का वादा करती है।
कंगना रनौट द्वारा लिखित, निर्देशित और शीर्षक वाली इमरजेंसी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और समय को दर्शाती है। इस फिल्म में कंगना रनौट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
कंगना रनौट ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 17 जनवरी 2025 – देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति को बदल दिया। इमरजेंसी केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में कंगना रनौट के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। हर कलाकार उस दौर की राजनीतिक और व्यक्तिगत गतिशीलता को पर्दे पर उतारने में अहम भूमिका निभाएगा।
ज़ी स्टूडियोज़, मणिकर्णिका फ़िल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित, इमरजेंसी में संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने संगीत दिया है, जबकि संवाद और पटकथा प्रशंसित रितेश शाह ने लिखी है।