गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the sabarmati report box office collection film performed brilliantly on sunday
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2024 (14:57 IST)

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, तीन दिन में किया इतना कलेक्शन

the sabarmati report box office collection film performed brilliantly on sunday - the sabarmati report box office collection film performed brilliantly on sunday
विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' भारत के इतिहास की एक अहम घटना पर आधारित प्रभावशाली कहानी पेश करती है। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की जबरदस्त तारीफ़ें मिल रही हैं। यहां तक ​​कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सच्चाई को पेश करने के लिए फिल्म की प्रशंसा की। 
 
पीएम मोदी की प्रशंसा की वजह से फिल्म ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया और तीसरे दिन 3.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिससे टोटल कलेक्शन 8.05 करोड़ रुपए हो गया है।
 
देशभर से मिले जबरदस्त प्यार के बीच द साबरमती रिपोर्ट ने वीकेंड पर दमदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को इसकी कमाई 1.69 करोड़ रही, शनिवार को 2.62 करोड़, और रविवार को 44% की उछाल के साथ 3.74 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस तरह से फिल्म का वीकेंड कलेक्शन अब 8.05 करोड़ तक पहुंच गया है।
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है। 
ये भी पढ़ें
120 बहादुर : रेजांग ला की 62वीं वर्षगांठ पर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दी वीरों को श्रद्धांजलि