गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kashmera Shah has an accident in LA shares photo of blood soaked tissues
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2024 (12:56 IST)

कश्मीरा शाह का विदेश में हुआ भयानक एक्सीडेंट, खून से सने कपड़े देख उड़े फैंस के होश

Kashmera Shah has an accident in LA shares photo of blood soaked tissues - Kashmera Shah has an accident in LA shares photo of blood soaked tissues
फेमस कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के साथ एक भयानक हादसा हो गया है। एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया है। कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें खून से लथपथ कपड़े औ टीसू नजर आ रहे हैं। 
 
कश्मीरा शाह इन दिनों लॉस एंजिल्स में हैं। वहीं, उनके दोनों बेटे रेयान और कृषांग अपने पापा कृष्णा अभिषेक के साथ 7 नवंबर को वहां से मुंबई आ गए थे। कश्मीरा ने पोस्ट शेयर करके बताया कि यह हादसा कितना भयावह था। 
 
कश्मीरा शाह ने लिखा, मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था। छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।
 
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके नका हालचाल जानने की कोशिश कर रहे है। कृष्णा अभिषेक ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि तुम सुरक्षित हो।' राजेश खट्टर ने पूछा, 'हे भगवान, क्या हुआ कैश? उम्मीद है कि सब अच्छा होगा।' पूजा भट्ट ने लिखा, 'हे भगवान। क्या हुआ है कैश? वहां तुम्हारी देखभाल हो रही है?' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कश्मीरा शाह आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स में नजर आई थीं। इस शो में उनके पति कृष्णा अभिषेक भी थे। 
ये भी पढ़ें
IRCTC के स्पेशल पैकेज में कम बजट में करें प्रभु जगन्नाथ की नगरी का टूर