शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adivi sesh and emraan hashmis spy thriller g2 to be made on a 100 crore budget
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (15:21 IST)

इतने करोड़ रुपए होगा अदिवी शेष की स्पाई थ्रिलर G2 का बजट, इमरान हाशमी भी आएंगे नजर

adivi sesh and emraan hashmis spy thriller g2 to be made on a 100 crore budget - adivi sesh and emraan hashmis spy thriller g2 to be made on a 100 crore budget
Movie G2 : अदिवी शेष 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गुडाचारी' की अगली कड़ी ‘G2’ के साथ स्पाई की दुनिया में वापस आ गए हैं। ओरिजिनल फिल्म ने साउथ इंडिया सिनेमा और तेलुगु सिनेमा में स्पाई थ्रिलर शैली को फिर से परिभाषित करने के 6 साल बाद, यह फ्रैंचाइज़ी 100 करोड़ रुपए के भारी बजट के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। 
 
इस वजह से 'गुडाचारी 2' न केवल अदिवी शेष की सबसे महंगी और प्रतीक्षित फिल्म है, बल्कि भारतीय जासूसी शैली में सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। G2 हिंदी मार्केट में एंट्री कर रही है और ऐसे में फिल्म में इमरान हाशमी को एक अहम लीड के तौर पर पेश किया जाएगा। 
 
अपने दमदार अभिनय और प्रामाणिक चित्रण के लिए जाने जाने वाले इमरान के शामिल होने से फ्रैंचाइज़ नई ऊंचाइयों और व्यापक दर्शकों तक अपनी पकड़ बना रही है। विनय कुमार सिरिगिनीडी द्वारा निर्देशित यह मेगा-बजट फिल्म अपनी महत्वाकांक्षा पर हर मायने में खरी साबित हो रही है, फिर चाहे बात फिल्म के स्केल की हो या स्टोरीटेलिंग की। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

‘G2’ के साथ, निर्माता न केवल मूल फिल्म की सफलता को कैश करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा अनुभव तैयार देना चाहते है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंजे, और साथ ही उस भावनात्मक कोर को बनाए रखें जिसने ‘गुडाचारी’ को इतना सफल बनाया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

इस महीने की शुरुआत में, निर्माताओं ने 'गुडाचारी' के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘G2’ की 6 स्टाइलिश झलकियों के साथ फैन्स को शानदार सरप्राइज दिया था। इन झलकियों ने फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय स्तर, सोफेस्टिकेटेड स्टाइल और लार्जर देन लाइफ विजिन को पूरी तरह से कैप्चर किया, जिससे यह तय हो गया कि यह फिल्म बिग स्क्रीन्स पर एक बेहतरीन अनुभव कराने वाली है।