रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor is doing her character special in the buckingham murders she used her own sweater
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (11:12 IST)

द बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर खान ने इस्तेमाल किया है खुद का स्वेटर

kareena kapoor is doing her character special in the buckingham murders she used her own sweater - kareena kapoor is doing her character special in the buckingham murders she used her own sweater
Film Buckingham Murders: करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के दिलचस्प पोस्टर और टीजर ने इस मिस्ट्री थ्रिलर की दुनिया की एक खास झलक दी है। इन सभी चीजों ने सभी की उत्सुकता को बढ़ा दिया है, ऐसे में करीना कपूर के बारे में एक इंटरेस्टिंग बात सामने आई है। 
 
दरअसल, फिल्म के एक सीन में करीना कपूर ने अपने वॉर्डरोब से अपनी खुद की स्वेटर पहनी है। 'द बकिंघम मर्डर्स' के टीज़र में कई दिलचस्प सीन्स हैं। उनमें से एक में करीना कपूर गुलाबी स्वेटर पहने हुए हैं, जो असल में उनके खुद के कपड़ों से लिया गया है। 
 
इससे पता चलता है कि एक्ट्रेस फिल्म में किस कदर घुस गई हैं। चूंकि वह एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, इसलिए उन्हें एक एक्टर के रूप में एक नई और अलग भूमिका निभाते देखना मजेदार होने वाला है।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे वीरे दी वेडिंग और क्रू जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ वे मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।
 
द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। 
ये भी पढ़ें
फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने को तैयार ऐश्वर्य ठाकरे, नए डार्क हॉर्स के रूप में हो रहे चर्चित