मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is mandar chandwadkar aka bhide quti taarak mehta ka ooltah chashmah show
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (16:25 IST)

क्या तारक मेहता शो छोड़ रहे भिड़े? मंदार चंदवादकर ने बताई वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma : टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए कलाकार की एंट्री भी हुई है। 
 
हाल ही में खबर आई कि शो में मिस्टर भिड़े का किरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवादकर भी 'तारक मेहता' को अलविदा कह रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मंदार के हवाले से कहा जा रहा था कि वो शो छोड़ देंगे और दया भाभी भी शो में नहीं लौटेंगी। 
 
अब खुद मंदार चंदवादकर ने इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। मंदार ने अपने इंस्टाग्राम पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कहते हैं, आपने शायद ये देखा होगा, पढ़ा भी होगा। जिसमें लिखा है, गोली को निकाला गया है, तारक मेहता का सच बताऊंगा, दया भाभी नहीं आएगी। 
 
मंदार कहते हैं, मुझे ये देखकर बहुत दुख होता है कि लोग सोशल मीडिया का कैसा गलत फायदा उठाते हैं। यो वीडियो जो बनाया गया है, ये तब का है जब शो के 16 साल पूरे होने पर मैं लाइव गया था। इस वीडियो पर 4.5 लाख व्यूज हो चुके हैं। जाहिर है अगर आप इस तरह की वीडियो डालोगे और ये सब लिखोगे, तो इतने व्यूज तो आएंगे ही। 
 
एक्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, दोस्तों कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें.. और कृपया इसे फैलाएं नहीं। TMKOC शो 2008 से आप सभी का मनोरंजन कर रहा है और यह आने वाले सालों में भी ऐसा ही जारी रहेगा। बस सच्चाई बताना चाहता था, इसलिए यह रील पोस्ट की है। ढेर सारा आभार और ढेर सारा प्यार।