शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when Vicky Kaushal rejected Rajkummar Raos role in Stree for Manmarziyaan
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (14:49 IST)

राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी स्त्री, इस वजह से कर दिया था इनकार

when Vicky Kaushal rejected Rajkummar Raos role in Stree for Manmarziyaan - when Vicky Kaushal rejected Rajkummar Raos role in Stree for Manmarziyaan
film Stree: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का सीक्वल है। फिल्म में राजकुमार विक्की के किरदार में चंदेरी गांव की रक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आपकों पता है यह रोल पहले विक्की कौशल को ऑफर हुआ था। 
 
विक्की कौशल ने उन दिनों अनुराग कश्यप की मनमर्जियां की में व्यस्त थे। इस वजह से विक्की ने 'स्त्री' का ऑफर ठुकरा दिया, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है। Vogue BFF संग बातचीत में विक्की से पूछा गया कि ऐसी कोई फिल्म हो जिसे ना करने का आपको अफसोस हो और बाद में वो फिल्म सुपरहिट हो गई हो? 
 
इस सवाल के जवाब में विक्की कौशल ने 'स्त्री' मूवी का नाम लिया। उन्होंने कहा, स्त्री, क्योंकि उस वक्त मैं मनमर्जियां कर रहा था। इसलिए मैं ये नहीं कर पाया। 
 
विक्की कौशल के फिल्म को इनकार करने के बाद यह रोल राजकुमार राव को ऑफर हुआ। राजकुमार राव ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का जीत लिया। 
ये भी पढ़ें
हेमा कमेटी रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज