शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan had trouble getting up from the sofa aftrer rib injury video goes viral
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (14:51 IST)

सलमान खान को सोफे से उठने में करनी पड़ी मशक्कत, एक्टर की हालत देखकर फैंस हुए परेशान

salman khan had trouble getting up from the sofa aftrer rib injury video goes viral - salman khan had trouble getting up from the sofa aftrer rib injury video goes viral
Salman Khan viral video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। वीडियो में सलमान खान काफी तकलीफ में नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में सलमान खान एक इवेंट पर स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वह जब सोफे पर बैठते हैं, तो उन्हें सपोर्ट लेना पड़ता है। वहीं बैठने के बाद वह अपनी पसलियों पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान के चेहरे पर दर्द भी साफ नजर आ रहा है। 
 
वहीं एक अन्य वीडियो में सलमान खान सोफे से उठने की कोशिश करते दिख रहे है। इस दौरान वह काफी जोर लगाते हैं। वह सोफे के बैक का सपोर्ट लेते हैं और फिर खड़े होते हैं। इन वीडियो को देखकर सलमान के फैंस परेशान हो गए हैं। 
 
फैंस कयास लगा रहे हैं कि सलमान को कोई गंभीर बीमारी हो गई है। कई यूजर्स का कहना है कि बुढ़ापे की वजह से ऐसा हो रहा है। लेकिन असल में सलमान को हाल ही में रिब इंजरी हुई है। वहीं वीडियो में एंकर को भी कहते सुना जा सकता है कि 'वो चोट लगने के बावजूद यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं।' 
 
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स के पहले गाने के नाम का हुआ खुलासा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म