• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sohum Shah hints at Tumbaad 2 with new post
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (11:54 IST)

सोहम शाह ने नए पोस्ट के साथ किया तुम्बाड 2 की ओर इशारा, बोले- हस्तर के साथ चिल कर रहा हूं

Soham Shah
Soham Shah Tumbbad : साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'तुम्बाड़' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को सोहम शाह ने निर्देशित किया था। साथ ही उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी निभाया था। फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। 
 
इसी बीच सोहम शाह के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने बहुप्रशंसित फिल्म 'तुम्बाड' की संभावित रिलीज के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। एक्टर ने फिल्म से एक रोमांचक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हस्तर के साथ चिल कर रहा हूं।' जिससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा आने वाली है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

तस्वीर में सोहम शाह को 'तुम्बाड़' के एक ड्रामेटिक सीन में दिखाया गया है, जिसमें राक्षस हस्तर उन्हें पीछे से देख रहा है। तस्वीर का गहरा और नाटकीय रूप और रहस्यमय कैप्शन बताता है कि इस पोस्ट में और भी कुछ छुपा हुआ हो सकता है।
 
तुम्बाड एक हॉरर और फंतासी का मिश्रण होने के कारण एक कल्ट क्लासिक है। शाह की तस्वीर ने फिल्म के प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों को उत्साहित कर दिया है। फिल्म की डरावनी छवि और इस नई झलक से लगता है कि यह अपनी रहस्यमय दुनिया के साथ वापस आ सकती है।
 
शाह ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके पोस्ट ने बहुत उत्सुकता पैदा की है। क्या यह इशारा है कि तुम्बाड सिनेमाघरों में लौट सकता है और दर्शकों को फिर से उसकी डरावनी कहानी देखने का मौका मिलेगा? फैंस को सस्पेंस के बढ़ते स्तर के साथ और अपडेट का इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
रिवर राफ्टिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा अब कुल्लू या ऋषिकेश, यूपी के इस शहर में उठाएं लुत्फ