गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor khan and ekta kapoors film the buckingham murders first song title revealed
Last Modified: गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (14:54 IST)

करीना कपूर खान की द बकिंघम मर्डर्स के पहले गाने के नाम का हुआ खुलासा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

kareena kapoor khan and ekta kapoors film the buckingham murders first song title revealed - kareena kapoor khan and ekta kapoors film the buckingham murders first song title revealed
Film The Buckingham Murders: करीना कपूर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है क्योंकि नए पोस्टर और टीजर रिलीज़ हो चुके हैं। इन सब से फैंस को फिल्म की दिलचस्प कहानी की झलक मिलती है। फिल्म को बेहतरीन रिव्यू मिले हैं और अब लोग इसके पहले गाने 'साडा प्यार टूट गया' के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। 
 
गाने की पूरी जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन इसकी घोषणा ने फैंस को खुश कर दिया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' का नया टीजर फिल्म की आकर्षक कहानी का एक छोटा सा हिस्सा दिखाता है। इसमें एक खौफनाक सीन है, जिसमें पार्क में एक भारतीय परिवार के बच्चे की हत्या हो जाती है, जिससे बहुत ज्यादा विरोध और गुस्सा भड़क उठता है। 
 
यहां करीना कपूर खान को एक डेडीकेटेड डिटेक्टिव की भूमिका निभाने का मौका मिलता है, जो इस परेशान करने वाले अपराध की सच्चाई को खोजने के लिए जांच करती हैं।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। यह फिल्म एकता कपूर और करीना कपूर खान के बीच एक और पार्टनरशिप है, इससे पहले वे "वीरे दी वेडिंग" और "क्रू" जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं।
 
'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें
इतने करोड़ रुपए होगा अदिवी शेष की स्पाई थ्रिलर G2 का बजट, इमरान हाशमी भी आएंगे नजर