शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aashiqui star Rahul Roys right side affected after brain stroke; family says pray for him
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (17:01 IST)

ब्रेन स्ट्रोक से राहुल रॉय का दाहिना हिस्सा प्रभावित, परिवार बोला- ‘उनके लिए दुआ करें’

ब्रेन स्ट्रोक से राहुल रॉय का दाहिना हिस्सा प्रभावित, परिवार बोला- ‘उनके लिए दुआ करें’ - Aashiqui star Rahul Roys right side affected after brain stroke; family says pray for him
ब्रेन स्ट्रोक आने की बाद से बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय मुम्बई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आशिकी फेम एक्टर के चेहरे का दाहिना हिसा स्ट्रोक से प्रभावित हुआ है। राहुल की कंडीशन को एफेसिया कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति के बोलने, लिखने और भाषाओं को समझने की क्षमता प्रभावित होती है। हालांकि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

राहुल रॉय कारगिल में डिजिटल फिल्म LAC- Live The Battle की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुम्बई लाया गया था।

फिल्म की निर्माता निवेदिता बसु ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि राहुल रॉय की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। निवेदिता बसु ने कहा, “राहुल रॉय और निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता काफी अच्छे दोस्त हैं और राहुल इस प्रोजेक्ट में आने वाले पहले शख्स थे। जब हम बाकी की कास्ट ढूंढ़ रहे थे तो हमें पता था कि वो इस प्रोजेक्ट में हैं।

निवेदिता ने आगे बताया, “करगिल में ठंड बहुत थी। तापमान माइनस 12-13 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। उस वक्त किसी को भी ठंड से परेशानी हो सकती थी और मुझे लगता है कि राहुल के साथ भी वही हुआ होगा। उनकी शूटिंग का एक दिन बाकी था, लेकिन जब हमें उनके बारे में पता चला, तो हमने नितिन से तुंरत राहुल को वापस लाने को कहा।”

राहुल रॉय के जीजा रोमीर सेन ने कहा, “हम राहुल भैया के साथ हैं और डॉक्टर ने जो दवाई दी है, वो ठीक से काम कर रहा है। वह जल्द ही ठीक हो सकते हैं। लेकिन, उनके लिए प्रार्थना जरूर करें।”

सूत्रों के मुताबिक, उनकी सेहत अभी पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा, “वो सेफ हैं और उनमें सुधार हो रहा है। उन्हें ठीक होने में कुछ समय लगेगा।”
ये भी पढ़ें
हॉट सीन में जब बेकाबू जॉन ने तोड़ी थी कंगना की चूड़ियां