शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nishant singh malkhani reveals why rahul roy suffered from brain stroke
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2020 (14:58 IST)

ब्रेन स्ट्रोक से पहले अजीब बर्ताव करने लगे थे राहुल रॉय, को-एक्टर ने किया खुलासा

ब्रेन स्ट्रोक से पहले अजीब बर्ताव करने लगे थे राहुल रॉय, को-एक्टर ने किया खुलासा - nishant singh malkhani reveals why rahul roy suffered from brain stroke
फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले राहुल रॉय को अचानक ब्रेन स्‍ट्रॉक आने के कारण उन्हें मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। राहुल करगिल में फिल्म LAC की शूटिंग कर रहे थे। ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें ट्रीटमेंट के श्रीनगर से मुंबई लाया गया। अब उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

 
फिल्म में राहुल रॉय के को-स्टार बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलखानी भी उस वक्त वहां मौजूद थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ये सब मंगलवार को हुआ। उस दिन सुबह से ही उनकी तबियत खराब थी। वह अपने डायलॉग्स भी ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, शाम के समय राहुल रॉय ने थोड़ा असामान्य बर्ताव करना शुरू कर दिया, इधर-उधर देखने लगे तब हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फौरन कारगिल के मिलिट्री अस्पताल लेते जाया गया जहां उनका सीटी स्कैन हुआ। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए राहुल को श्रीनगर ने मुंबई लाया गया। 
 
बता दें कि मुंबई में भर्ती करवाने के लिए सबसे पहले नाना पाटेकर और उनके बेटे मलहार ने उनकी मदद की। जब उन्हें राहुल के हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत अस्पताल में फोन किया। बता दें कि राहुल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के विजेता भी रह चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
रोहमन शॉल ने बनवाया सुष्मिता सेन के नाम का टैटू, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन