शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone congratulates bellatrix aerospace for winning national award
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2020 (14:38 IST)

बेलाट्रिक्स एरोस्पेस ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दीपिका पादुकोण ने दी बधाई

बेलाट्रिक्स एरोस्पेस ने जीता नेशनल अवॉर्ड, दीपिका पादुकोण ने दी बधाई - deepika padukone congratulates bellatrix aerospace for winning national award
कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने इंडियन स्पेस टेक स्टार्टअप, बेलाट्रिक्स एरोस्पेस में अपना निवेश किया था। बेंगलुरु में स्थापित यह स्टार्टअप अंतरिक्ष उद्योग में कुछ दमदार इन्नोवेशन पर काम कर रहा है जो न केवल कॉस्ट इफेक्टिव है बल्कि इको-फ्रेंडली भी हैं।

 
वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं और ग्लोबल स्टैण्डर्ड से मेल खाने वाली टेक्नोलॉजी का निर्माण कर रहे हैं।
आजकल के आत्मनिर्भर भारत के दिनों में, दीपिका पादुकोण इस होम ग्रोन स्टार्टअप कंपनी की एक गर्वित निवेशक हैं जो भारत में न केवल तेजी से स्पेस इंडस्ट्री का विकास कर रहे हैं, बल्कि अपने अभूतपूर्व काम के साथ एक वैश्विक पदचिह्न भी बना रहे हैं।
 
अभिनेत्री ने बेहद समझदारी के साथ इस स्टार्टअप का चयन किया है और इसीलिए, वह बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस की राष्ट्रीय पुरस्कार जीत से खुश और गौरवान्वित है। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की है और लिखती हैं, Congratulations to @BellatrixAero on winning the National Award! I am truly humbled and honoured to be able to play a small part in India’s contribution to global space technology and innovation as an investor and well wisher.
 
बता दें ‍कि आखिरी बार दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक में नजर आईं। फिल्म में एक एसिड पीड़िता का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया। वह इन दिनों शकुन बत्रा की अगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
 
ये भी पढ़ें
ब्रेन स्ट्रोक से पहले अजीब बर्ताव करने लगे थे राहुल रॉय, को-एक्टर ने किया खुलासा