जग्गा जासूस नहीं चली तो रणबीर कपूर एक्टिंग छोड़ करेंगे ये काम...
जग्गा जासूस की कामयाबी रणबीर कपूर के लिए बहुत मायने रखती है। इसके पहले वे रॉय, बेशरम, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा जैसी फ्लॉप फिल्म देकर फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान दे चुके हैं। यदि जग्गा जासूस नहीं चलती है तो रणबीर ये काम करेंगे। देखिए, आगे की स्लाइड्स में।
मेरे दादा ने 'बूट पॉलिश' फिल्म बनाई थी। मैं यह काम आसानी से कर सकता हूं।
चाय के धंधे में तो कहां से कहां पहुंचा जा सकता है।
ऐ भाई जरा देख के चलो... रिक्शा चलाना भी जानता हूं।
बाजीगर मैं बाजीगर... बाजीगरी भी दिखा सकता हूं।
कड़ी मेहनत कर खेत में भी काम कर सकता हूं।
ये काम भी बुरा नहीं है।