रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mithun Chakraborty, The Drama Company
Written By

मिथुन चक्रवर्ती की जोरदार वापसी... साइन की 4 फिल्में

मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ थे। लॉस एंजिल्स में उनका इलाज चला और वे अब पूरी तरह ठीक हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें कह दिया है कि यदि वे अपनी लाइफ स्टाइल व्यवस्थित रखेंगे तो उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
 
जैसे ही फिल्म उद्योग को पता चला कि मिथुन फिल्मों के लिए तैयार हैं, वैसे ही ऑफर्स की झड़ी लग गई। मिथुन ने केवल चार फिल्में साइन की हैं क्योंकि इससे ज्यादा काम वे नहीं कर सकते। 
 
वे अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियस', अनूप जलोटा की 'साहस', कन्नड़ फिल्म 'द विलेन' और रामगोपाल वर्मा की एक फिल्म में नजर आएंगे। अनूप जलोटा की फिल्म छोड़ कर सभी फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है। 
 
इसके साथ ही मिथुन ने कॉमेडी शो 'द ड्रामा कम्पनी' भी साइन किया है जिसमें वे शंभू नामक किरदार निभाएंगे जो कि ड्रामा कम्पनी का मालिक है। मिथुन ने दो एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है। 
 
गौरतलब है कि मिथुन 2008 में सोहम शाह की फिल्म 'लक' की शूटिंग कर रहे थे। एक स्टंट के दौरान उन्हें पीठ पर चोट आईं। 2015 में पीठ दर्द बहुत बढ़ गया और मिथुन को महीनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा था। 
ये भी पढ़ें
गोविंदा से 'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर ने माफी मांगी