सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranbir Kapoor, Govinda, Jagga Jasoos
Written By

गोविंदा से 'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर ने माफी मांगी

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक छोटी-सी भूमिका गोविंदा ने भी निभाई थी। उनका लुक जारी होते ही फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने कहा कि गोविंदा का रोल पूरी तरह से फिल्म से हटा दिया गया है और वे फिल्म में नजर नहीं आएंगे। 
 
इसके बाद गोविंदा थोड़े नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा रोल उन्होंने केवल इसलिए किया क्योंकि वे कपूर खानदान की इज्जत करते हैं और रणबीर कपूर इसी खानदान से हैं। तबियत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने यह भूमिका अदा की थी। 
 
रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि अनुराग और उन्होंने बिना सोचे समझे फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। तब हाथ में स्क्रिप्ट भी नहीं थी। उन्होंने गोविंदा के सीन फिल्मा लिए। बाद में लंबे ब्रेक के बाद फिल्म शुरू की तो कहानी में बदलाव किया गया और गोविंदा का किरदार बेकार हो गया। आखिरकार उनके हिस्से को हटाना पड़ा। 
 
रणबीर के अनुसार उनका और अनुराग का यह व्यवहार गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही भरा हुआ है। यदि गोविंदा को साइन किया गया तो उनके रोल के साथ न्याय करना था। 
 
उम्मीद है कि गोविंदा का गुस्सा थोड़ा ठंडा पड़ेगा। 
ये भी पढ़ें
नशे में चूर संजय दत्त दो दिन बाद जागे!