गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Ranbir Kapor, Rajkumar Hirani
Written By

नशे में चूर संजय दत्त दो दिन बाद जागे!

नशे में चूर संजय दत्त दो दिन बाद जागे! - Sanjay Dutt, Ranbir Kapor, Rajkumar Hirani
राजकुमार हिरानी अपने चहेते अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कुछ बातें नहीं दिखाई जाएंगी, खासतौर पर माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्ते को फिल्म में उपेक्षित किया जाएगा। संजय दत्त का मानना है कि माधुरी अब शादीशुदा हैं और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं, ऐसे में उस किस्से को फिल्म में दोहराना उचित नहीं रहेगा। 
 
फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि किस तरह संजय दत्त नशे के चपेट में आए। ड्रग्स लेने के कारण उनकी हालत खराब हो गई थी और उनका लंबा इलाज अमेरिका में चला था। संजय के पिता सुनील दत्त बेहद चिंतित थे और संजय की इस गंदी आदत के कारण खासी परेशानी उठाना पड़ी थी। 
 
जग्गा जासूस के रिलीज होने के बाद रणबीर कपूर न्यू यॉर्क जाएंगे। वहां पर रिहैब सेंटर में शूटिंग होगी और संजय के ड्रग्स वाले हिस्से का फिल्मांकन होगा। 
 
अपने करियर की शुरुआत में ही संजय दत्त नशे की चपेट में आ गए थे। उनके बारे में एक किस्सा काफी चर्चित हुआ था। ड्रग्स के नशे में चूर संजय दत्त घर आकर सो गए। जब नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनके पास खड़ा नौकर रो रहा है। 
संजय दत्त ने कारण पूछा तो उसने कहा कि बाबा आप दो दिन बाद उठे हो। संजय यह जान कर हैरान रह गए। उन्हें तेज भूख लग रही थी और सबसे पहले उन्होंने खाना खाया। 
 
हिरानी की इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म की रिलीज डेट भी अभी तय नहीं हुई है। यह फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
शब बनाने में 17 साल लग गए : ओनिर