शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Online shopping tips
Written By

Online Shopping : स्किन के अुनसार कैसे चुनें फाउंडेशन, कंसिलर और कॉम्पैक्ट पाउडर, जानें सरल तरीके से

Online Shopping : स्किन के अुनसार कैसे चुनें फाउंडेशन, कंसिलर और कॉम्पैक्ट पाउडर, जानें सरल तरीके से - Online shopping tips
आज के वक्त में ऑनलाइन शॉपिंग बहुत कॉमन हो गई। छोटे से लेकर बड़ी चीज के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं। कपड़े से लेकर मेकअप का सामान भी आज के वक्त में ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।

वहीं अगर आप ऑनलाइन मेकअप सामान फाउंडेशन, कंसिलर और पाउडर खरीद रहे हैं तो कुछ टिप्स है उन्हें जरूर ध्यान रखना होगा। जैसे कि आपकी स्किन टोन के अनुसार कौन सा फाउंडेशन, कंसीलर या पाउडर बेस्ट है। कई बार ऑनलाइन और फिजिकल चीजों को देखने में काफी अंतर होता है। इसलिए ऑनलाइन अपना प्रोड्क्ट्स स्किन टोन के अनुसार कैसा चुने आइए जानते हैं- 
 
* फाउंडेशन - फाउंडेशन मेकअप का अहम हिस्सा है। इससे आपका मेकअप बेस तैयार होता है। लेकिन अगर फाउंडेशन स्किन पर सेट नहीं होता है तो स्किन भी खराब हो सकती है। साथ ही मेकअप में भी मजा नहीं आएगा। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्रीम और लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं। 
 
ऑयली स्किन - स्किन ऑयली होने पर आप केक और पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
नाॅर्मल स्किन - नॉर्मल स्किन होने पर आप केक और लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
* कंसीलर - आपके चेहरे पर छिपे दाग धब्बे छिपाने में अहम होता है। फिजिकली हम अलग-अलग शेड ट्राय कर लेते हैं और स्किन टाइप भी देख लेते हैं। फाउंडेशन की तरह कंसीलर भी सभी फॉर्म में उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं स्किन टाइप के अनुसार कौन सा बेस्ट है। 
 
ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए क्रीम बेस्ड कंसीलर ज्यादा बेहतर होता है। 
 
नॉर्मल और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पेन कंसीलर बेस्ट होता है। इससे मुहांसे और डार्क स्पॉट्स छुपाने में भी मदद मिलती है। 
 
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए स्टिक कंसीलर बेस्ट है। इस टाइप के कंसीलर टेक्सचर में काफी अच्छे और सॉफ्ट होते हैं। 
 
अगर आपकी स्किन पर रोमछिद्र अधिक है और ऑयली भी है तो आपकेा लिक्विड कंसीलर लगाना चाहिए। इससे आपके रोमछिद्र भी दब जाएंगे। वहीं क्रीम बेस्ड या स्टिक कंसीलर से छेद अधिक बड़े दिखाई देंगे। 
 
* कॉम्पैक्ट पाउडर - यह सबसे आखिरी में लगाया जाता है। इससे आपके मेकअप का कंप्लीट और फाइनल लुक दिखता है। हालांकि कॉम्पैक्ट पाउडर भी अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से आता है। 
 
अगर आपकी स्किन टोन पिंक अंडरटोन बेस्ड है तो येलो बेस्ड फेस पाउडर अच्छा होता है। इससे फेस का लुक नैचुरल आता है।
 
अगर आपकी स्किन टोन ग्रे या येलो बेस्ड है तो पिंक बेस्ड पाउडर अच्छा है। इससे आपका फेस ग्लो करेगा। 
 
अगर आपकी स्किन टोन नॉर्मल फेयर है या सन लाइट की वजह से डार्क हो गई है तो आप कॉपर कलर बेस्ड पाउडर लगा सकते हैं और अगर आपकी स्किन टोन सांवली है तो आप एपरीकॉड बेस्ड फेस पाउडर लगा सकते है।
 
अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो आप कॉपर टिंटेड पाउडर लगाएं। इससे नैचुरल लुक दिखेगा।  
ये भी पढ़ें
स्ट्रॉबेरी लेग्स से हैं परेशान, इन 5 तरीकों से मिलेगा छुटकारा