मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. sawan special mehndi design shiv ji mehndi design easy
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 7 जुलाई 2025 (18:04 IST)

सावन में रचाएं भोलेनाथ की भक्ति से भरी ये खास और सुंदर मेहंदी डिजाइंस, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

sawan special mehndi design
stylish mahadev mehndi design: सावन का महीना आते ही चारों ओर हरियाली, भक्ति और शिव नाम की गूंज सुनाई देने लगती है। ये पवित्र मास भगवान शिव को समर्पित होता है, जिसमें शिवलिंग पर जल अर्पण, सोमवार के व्रत और कांवड़ यात्रा जैसी धार्मिक परंपराएं निभाई जाती हैं। लेकिन सावन का एक और खास पहलू है, श्रृंगार। खासकर महिलाओं के लिए सावन केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं होता, बल्कि ये समय होता है खुद को सजाने-संवारने और भक्ति के रंग में रचने का। इसी श्रृंगार का सबसे सुंदर प्रतीक है मेहंदी, जो हाथों पर न सिर्फ रंग छोड़ती है, बल्कि शिव भक्ति को कलात्मक रूप देती है।
 
आजकल महिलाएं पारंपरिक मेहंदी डिजाइनों के साथ-साथ भक्ति से जुड़ी थीमेटिक मेहंदी को भी खूब पसंद कर रही हैं। सावन 2025 के अवसर पर यदि आप भी कुछ नया और खास तलाश रही हैं, तो क्यों न इस बार अपने हाथों को भोलेनाथ की भक्ति से रंगा जाए? यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ खास शिव जी थीम पर आधारित मेहंदी डिजाइंस, जो सावन में आपको एक अलग भक्ति की अनुभूति देंगे।
 
1. त्रिशूल और डमरू डिजाइन 
अगर आप सिंपल लेकिन पावन डिज़ाइन चाहती हैं, तो त्रिशूल और डमरू का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसे आप अपनी हथेली के बीचों-बीच बनवा सकती हैं या कलाई के पास डमरू और उंगलियों की ओर त्रिशूल की आकृति बनवा सकती हैं। यह डिजाइन न सिर्फ देखने में आकर्षक होता है, बल्कि शिव के अस्त्रों को सम्मान देने का एक सुंदर तरीका भी है।
 
2. शिवलिंग मोटिफ मेहंदी
शिवलिंग को सावन में सबसे ज्यादा पूजा जाता है। ऐसे में शिवलिंग मोटिफ वाला मेहंदी डिज़ाइन बहुत ट्रेंड में है। आप हथेली के बीच शिवलिंग बनवा सकती हैं, जिसके चारों ओर बेल-पत्तियों, बिल्वपत्र और मंदिर की आकृति जोड़कर एक दिव्य छवि बनाई जा सकती है। यह न सिर्फ धार्मिक रूप से शुभ होता है, बल्कि आपकी आस्था को भी प्रदर्शित करता है।
 
3. ॐ और महादेव कॉलिग्राफी 
आज की युवा पीढ़ी शिव भक्ति को मॉडर्न स्टाइल के साथ अपनाना पसंद करती है। ऐसे में अगर आप भी कुछ फ्यूजन डिजाइन चाहती हैं तो 'ॐ नमः शिवाय' या 'महादेव' की कॉलिग्राफी वाला मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगा। इसे आप हाथ की उंगलियों पर, कलाई के पास या आर्मलाइन पर बनवा सकती हैं, और चाहें तो इसके साथ नाग, चंद्रमा और त्रिपुंड का डिजाइन भी जोड़ सकती हैं।
 
4. शिव-पार्वती युगल आकृति
सावन का महीना शिव और शक्ति (पार्वती जी) के पुनर्मिलन का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में शिव-पार्वती की युगल छवि को मेहंदी में दर्शाना एक अत्यंत सौंदर्यपूर्ण अनुभव होता है। यह डिजाइन थोड़ी जटिल जरूर होती है, लेकिन अगर किसी अच्छे मेहंदी आर्टिस्ट से बनवाई जाए तो ये आपके हाथों को एक भक्तिपूर्ण पेंटिंग की तरह सजा सकती है।
 
5. कांवड़ और जल अर्पण थीम 
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। ऐसे में कांवड़ उठाए कांवड़ियों की आकृति, गंगा जल की धार, और 'हर हर महादेव' जैसे शब्दों के साथ तैयार किया गया डिजाइन एक बेहतरीन धार्मिक आर्टवर्क बन सकता है। ये डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए है जो मेहंदी में आस्था के साथ-साथ एक कहानी बुनना चाहती हैं।
 
6. नंदी बैल की झलक 
भगवान शिव के प्रिय वाहन नंदी बैल को मेहंदी के डिजाइन में शामिल करना एक सुंदर भक्ति-भरा विचार है। हाथों की कलाई के पास नंदी की आकृति और उसके चारों ओर फूलों की बेलें इसे बेहद आकर्षक बना देती हैं। इस डिजाइन के साथ शिव की उपासना को और अधिक समर्पणपूर्ण रूप दिया जा सकता है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें 
ये भी पढ़ें
08 जुलाई 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त