गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Fish Spa Side Effects
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (13:29 IST)

भूलकर भी न करवाएं Fish Spa, वर्ना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

Fish Spa करवाने से पहले ये जानकारी ज़रूर पढ़ें, क्या है फिश स्पा के खतरे

Side Effects of fish spa
Side Effects of fish spa

Fish Spa Side Effects: आज के समय में लोग सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं। परफेक्ट लुक के लिए लाखों रूपए ब्यूटी ट्रीटमेंट पर खर्च कर देते हैं। स्पा और ब्यूटी पार्लर में फेसिअल, वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं।

आज के समय में फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। मॉल से लेकर स्पा तक हर जगह आपको इसका ऑप्शन दिख जाएगा। लेकिन दुनिया के कई देशों में फिश स्पा (Fish Spa in Hindi) बैन भी है।
फिश पेडिक्योर दरअसल एक मसाज की तरह है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यह आपको मानसिक रूप से रिलैक्स भी करने का काम करता है। लेकिन फिश स्पा कराने से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। आज इस लेख में विस्तार से जानते हैं फिश स्पा या फिश पेडिक्योर कराने के क्या नुकसान हैं।ALSO READ: कच्चे दूध के साथ इस फल को मिलकर बनाएं फेस पैक, एक ही बार में चमक उठेगा चेहरा

फिश स्पा के नुकसान- Fish Spa Side Effects in Hindi
फिश स्पा का इस्तेमाल लोग सुंदर दिखने और रिलैक्सेशन के लिए करते हैं। फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसको लोग स्किन को सॉफ्ट और बेहतर बनाने व पैरों को सुंदर दिखाने के लिए कराते हैं। इस स्पा में आपको एक पानी से भरे टैंक में अपने पैर डालने होते हैं। इस टैंक में मछलियां होती है।

ऐसा कहा जाता है कि इस टैंक में मौजूद मछलियां आपके पैरों की डेड स्किन को खाती हैं और स्किन को सॉफ्ट और एक्सफोलिएट करने का काम करती हैं। लेकिन क्या जानते हैं कि ऐसा करवाने से आपको कई गंभीर नुकसान का खतरा भी रहता है। फिश स्पा की वजह से आप स्किन से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं फिश स्पा कराने के नुकसान:

1. बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा
फिश स्पा कराने से आप सोरायसिस, एक्जिमा समेत एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। अगर मछलियां इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद आपको काटती हैं, तो इसकी वजह से आपको इन बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

2. स्किन इन्फेक्शन का खतरा
फिश स्पा कराने से आपको स्किन इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है। टैंक में मौजूद मछलियों के साथ तमाम तरह के बैक्टीरिया होते हैं। अगर आप इन बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं, तो आपको भी इन्फेक्शन का खतरा रहता है। यही कारण है कि फिश स्पा अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में बैन है।

3. स्किन टोन खराब होने का खतरा
फिश स्पा कराने से आपकी स्किन टोन भी खराब हो सकती है। सही तरीके से पेडिक्योर न होने पर आपकी स्किन रफ हो सकती है। इसकी वजह से आपकी स्किन बंपी और अनइवेन हो सकती है।

4. नाखून खराब होने का खतरा
फिश स्पा के दौरान आपके अंगूठे और नाखूनों को नुकसान हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि टैंक में मौजूद मछलियां आपके नाखूनों को बाईट कर लेती हैं। इसकी वजह से आपके नाखून खराब हो सकते हैं।

फिश स्पा या फिश पेडिक्योर कराना बहुत ज्यादा अनहाइजेनिक माना जाता है। टैंक में मौजूद पानी को साफ न करने से भी कई बीमारियों का खतरा रहता है। फिश स्पा कराते समय अगर मछलियों की वजह से आपकी स्किन पर दर्द या तनाव महसूस हो तो, तुरंत पैरों को बाहर निकाल लें। इसके अलावा सेंसिटिव स्किन या चोट लगी स्किन होने पर इस तरह के स्पा से बचें, इसकी वजह से आपको इन्फेक्शन हो सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ये भी पढ़ें
घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करें अलसी और ऑलिव ऑयल से बना नेचुरल कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका