सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. How to use flaxseed for curly hair
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (13:44 IST)

घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करें अलसी और ऑलिव ऑयल से बना नेचुरल कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

इस कंडीशनर से बालों को मिलेगा गज़ब का बाउन्स और शाइन

Natural Conditioner For Curly Hair
Natural Conditioner For Curly Hair

Natural Conditioner For Curly Hair: हर इंसान का हेयर टाइप अलग हो ता है जिस वजह से उनकी देखभाल भी अलग होती है। स्ट्रेट बालों का हेअर केअर कर्ली बालों से अलग होता है। कर्ली बालों के लिए शेम्पू से लेकर कंडीशनर और हेयर मास्क भी अलग होता है।

कर्ली बालों के लिए लोग ज्यादातर मार्केट के हेयर प्रोडक्ट्स पर निर्भर हो जाते हैं। जबकि इनकी देखभाल घर पर भी हो सकती है। कर्ली बालों में शाइन और बाउंस लेन के लिए अलसी और ऑलिव ऑयल का हेयर कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे बनाना और इस्तेमाल करना दोनों बहुत आसान है। इस लेख में हम अपको बता रहे हैं कि कर्ली बालों के लिए हेयर कंडीशनर कैसे बनाया जाता है और उसके इस्तेमाल की विधी क्या है।ALSO READ: भूलकर भी न करवाएं Fish Spa, वर्ना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

अलसी और ऑलिव ऑयल का हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं- How To Make Flaxseeds and Olive Oil Hair Conditioner
सामग्री
  • अलसी: 3 से 4 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल: 1 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल: 1
  • बादाम का तेल: 2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल: 2 चम्मच
 
बनाने की विधि
  • हेयर कंडीशनर बनाने के लिए अलसी को पानी में भिगोकर रखें।
  • अब इसे उबालकर इसका जेल तैयार कर लें।
  • ध्यान रखें कि आपको केवल गाढ़ा जेल लेना है।
  • अब इसे एक बाउल में रख लें।
  • इसके साथ ही इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • साथ ही, इसमें 2 चम्मच बादाम तेल, विटामिन ई कैप्सूल और ऑलिव ऑयल मिलाएं। 
 
अलसी और ऑलिव ऑयल का हेयर कंडीशनर कैसे करें इस्तेमाल
इस कंडीशनर को आप शैम्पू से पहले और बाद में दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। शैम्पू के बाद इस कंडीशनर की थोड़ी सी मात्रा हाथ में लीजिए। हल्के हाथों से इसे बालों पर लगाएं। इसे ज्यादा मात्रा में न लगाएं अन्यथा बाल चिपचिपे हो सकते हैं।

अलसी और ऑलिव ऑयल के हेयर कंडीशनर के फायदे- Benefits of Flaxseeds and Olive Oil Hair Conditioner

बालों में चमक लाता है
अलसी का जेल बालों में शाइन लाता है। एलोवेरा जेल से बालों का रूखापन कम होता है। साथ ही, बाल स्मूद और शाइनी रहते हैं।

बाल बनते हैं सॉफ्ट
अलसी और ऑलिव ऑयल दोनों की बालों को सॉफ्ट बनाते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को सॉफ्ट और स्मूद रखने में मदद करते हैं।

बाल होते हैं हेल्दी
यह कंडीशनर बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। इसे आप हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम तेल के प्राकृतिक गुण बालों को हेल्दी रखते हैं। यह कंडीशनर बालों को मजबूती देगा और शाइनी बनाने में मदद करता है। अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।