सुहागरात के समय दूल्हे ने दुल्हन से पूछा
सुहागरात के समय दूल्हे ने दुल्हन से पूछा, प्रिये! आखिर तुम खिड़की से बाहर इसतरह कब तक झाँकती रहोगी?दुल्हन बोली, दरअसल मेरी माँ ने मुझे बताया था कि सुहागरात मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत रात होगी। इसीलिए मैं इस रात को इसके अंतिम पहर तक निहारती रहना चाहती हूं।