अगर आप संगीत के शौकीन हैं और इस बार आप अपने घर में कोई नया होम थेयटर लाने की सोच रहे हैं, तो एक बार टेक-कॉम के 5800 वॉट पीएमपीओ वाले चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर्स पर जरूर गौर फरमाइए।
जहाँ इसका शानदार लुक आपके ड्राइंग रूम को एक शाही स्वरूप देगा, वहीं इन स्पीकरों पर एक साल की ऑनसाइट वारंटी भी है।