शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. आरती/चालीसा
  6. साईं दीदार तेरा हो जाए...
Written By WD

साईं दीदार तेरा हो जाए...

Aarti sai | साईं दीदार तेरा हो जाए...

साईं दीदार तेरा हो जाए

हम पे उपकार तेरा हो जाए

मेरी क्या सबकी ये तमन्ना है 2

सारा संसार तेरा हो जाए

देख लें तुझको गर चमन वाले 2

फूल क्या खार तेरा हो जाए

इससे पहले कि ले वो हमसे हिसाब 2

हर गुनहगार तेरा हो जाए

तेरा घर बार मेरा हो बैठा 2

मेरा घर बार तेरा हो जाए

तूने बांटा है प्यार लाखों में 2

मुझसे भी प्यार तेरा हो जाए

ये दुआ है कि एक बार नहीं 2

साईं हर बार तेरा हो जाए

साईं दीदार तेरा हो जाए।