शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
  4. 5 Safety Tips For New Year Party
Written By WD

न्यू ईयर पार्टी : लड़कियों के लिए 5 सेफ्टी टिप्स

न्यू ईयर पार्टी : लड़कियों के लिए 5 सेफ्टी टिप्स । 5 Safety Tips For New Year Party - 5 Safety Tips For New Year Party
नए साल का आगाज है और न्यू ईयर पार्टी न हो, ये कैसे हो सकता है। चाहे दोस्तों के साथ हो या परिवार के साथ, आयोजन छोटा हो या बड़ा, उत्साह अपने चरम पर होता है। पार्टी कहीं भी हो, खूब एंजॉय की कीजिए लेकिन अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी है यह जरूर याद रखें। खास तौर से लड़कियां रखें इन 5 बातों का ध्यान - 

1 अगर आप दोस्तों या फिर ऑफिस के लोगों के साथ पार्टी के लिए जा रही हैं, तो जगह का सही पता और संभावित प्लान घर वालों को बताकर जाएं और प्लान में बदलाव होने पर भी उन्हें जरूर सूचित करें।
 2 फोन का जीपीएस ऑन करके रखें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में या जरूररत पड़ने पर आपके घर वाले आपकी लोकेशन का पता आसानी से लगा सकें। अपना फोन पहले ही चार्ज करके रख लें ताकि किसी भी समय जरूरत पड़ने पर आप अपने लोगों से संपर्क साध सकें।

पार्टी में कोल्ड्र‍िंक या हॉट ड्रिंक लेते समय अगर आपको स्वाद जरा भी अजीब लगे तो उसे न पिएं। खास तौर से जब कोई ड्रिंक ऑफर करे तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें। अनजान लोगों का आग्रह न स्वीकारें, ना ही उनसे बहुत ज्यादा घूले मिलें। 

 
4 अगर आपको असहज महसूस हो या तबियत कुछ अलग लगे या फिर नशा सा महसूस हो, तो वहां से निकलने में ज्यादा देर न करें। हो सके तो घर पर फोन करके परिजनों को इसकी सूचना दें।
अपने साथ जाने वाले लोगों के बारे में घर पर बताएं और कुछ करीबी लोगों के फोन नंबर भी, ताकि आपसे संपर्क न होने पर उनसे संपर्क साधा जा सके। घर पर गलत जानकारी देना आपके लिए हानिकारक हो सकता है यह ध्यान रखें। 
ये भी पढ़ें
मॉइश्चराइजर लगाने के 5 नियम जरूर जानें