मंगलवार, 27 जनवरी 2026
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Webviral
Written By WD

#Webviral क्यों पानी में डाला 2000 का नया नोट, देखें वीडियो

2000 रूपए
पांच सौ और हजार रूपए के पुराने नोट बंद करने के बाद पांच सौ और दो हजार के नए नोट जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। घंटों बैंक की लाइन में लगने के बाद हाथ आ रहे हैं, दो हजार के सिर्फ दो नोट! लेकिन ये क्या, इतनी मुश्किल से मिलने वाले इस नोट को मरोड़कर पानी में डाल दिया...देखिए फिर क्या हुआ...


तो देखा आपने दो हजार के इस नए नो की खासियत है, कि यह पानी में भी नहीं गलता और ना ही आसानी से फट सकता है। हां जान बूझकर आप इसे फाड़ने की कोशिश करें, तो बात अलग है। लेकिन फिलहाल तो इन्हें पाने के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
नए नोटों से लदी लॉरी पलटी