सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. new born baby starts walking immediately after birth
Written By

पैदा होते ही चला शिशु, वीडियो वायरल

पैदा होते ही चला शिशु, वीडियो वायरल - new born baby starts walking immediately after birth
छोटे बच्चों के नित नए कारनामें सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं परंतु एक नवजात शिशु ने कर दिया है ऐसा करिश्मा जो पहले कभी नहीं हुआ। इंटरनेट पर छाया है ऐसा वीडियो जिसमें एक बच्चे ने पैदा होते ही चलना शुरू कर दिया है। 
 
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक नवजात बच्चा जो डॉक्टर के हाथों में है और फिर चलने लगता है। महिला डॉक्टर उसे सहारा देकर चला रही है और बच्चा आगे कदम रख रहा है। आमतौर पर बच्चे नौ महीने के होते होते घसीटते हैं और कुछ ही महीनों बाद चलने लगते हैं परंतु पैदा होते ही चलना एक करिश्मा है। लोगों को यह वीडियो चौंका रहा है। यह वीडियो अब तक 71,058,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। 

 
 

video & photo credit  : youtube 
ये भी पढ़ें
जीएसटी से क्यों खुश नहीं हैं बाबा रामदेव