सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. internet sensation amreen malhotra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (11:31 IST)

अपने इस वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनी ये बच्ची, आप भी देखें क्यूट वीडियोज़

अपने इस वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनी ये बच्ची, आप भी देखें क्यूट वीडियोज़ - internet sensation amreen malhotra
हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो! वाली आंटी तो आपको याद ही होगी, अब उन्हीं को कॉपी कर रही है ये बच्ची, जो सोशल मीडिया पर आंटी से भी ज्यादा वायरल हो रही है। इस बच्ची का नाम अमरीन मल्होत्रा है और अमरीन अपने इस वीडियो की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है।
इतना ही नहीं, अमरीन कैमरे की बहुत शौक़ीन है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी वीडियोज़ हैं और सब एक से एक बेहतरीन है। अमरीन मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं। इनके वीडियोज़ ही नहीं फोटोज़ भी बहुत नॉटी हैं और एक्सप्रेशंस में इनका कोई तोड़ नहीं।  
 
आपको बता दें सोमवती महावर नाम की एक महिला 'चाय पी लो आंटी' नाम से अपने अजीबो-गरीब वीडियोज़ की बदौलत रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं। इसके बाद भी इनके वीडियोज़ का मज़ा लेने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब अमरीन मल्होत्रा की ये चाय पी लो वीडियो, इंटरनेट पर शेयर की जा रही है। 
 
आप भी यहां देखिए इस क्यूट सी अमरीन की सभी वायरल वीडियोज़, जिनको एक या दो नहीं बल्कि लाखों बार देखा गया है।   
ये भी पढ़ें
युवती ने ठुकराई अरबों की संपत्ति, बनीं जैन साध्‍वी