गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. customer and employee fight in mcdonalds
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (13:13 IST)

McDonald’s में दो महिलाओं के बीच हुई फाइट, आपस में खूब जड़े थप्पड़

Mcdonalds
US का एक वीडियो जोरो शोरो से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं  McDonald’s  में बेहद ही खतरनाक तरीके से लड़ रही हैं, यह भयंकर लड़ाई एम्पलाई और कस्टमर के बीच में हुई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।  Daily Mail की खबर के मुताबिक, एक महिला कस्टमर फ्री सोडा चुरा रही थी, उस वक्त महिला कर्मचारी ने देख लिया, जिसके बाद लड़ाई शुरू हो गई।  
इस वायरल वीडियो को नेवादा की रहने वाली लड़की मैरी डेयाग ने अपने मोबाइल से कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर करा। डेयाग भी इस वक्त  McDonald’s में बैठकर ही खाना खा रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही कर्मचारी चोरी करते हुए देखती है तो कस्टमर उन पर फ्रेंच फ्राइज और मिल्कशेक फेक देती है।  
 
लड़की भी मारने की कोशिश करती है लेकिन आउटलेट में काम करने वाले उसे रोक लेते हैं, जिसके बाद महिला के बाल पकड़कर वापस पीटा जाता है।  इसके बाद फिर से उस कस्टमर को पकड़ लेते हैं और दोबारा से उस के बालों को पकड़कर खूब पीटा जाता है। इस महिला कस्टमर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है, इसे अभी तक 9 लाख से ज्यादा भी लोग देख चुके हैं।  
 
ये भी पढ़ें
न्यायमूर्ति जोसेफ समेत तीन न्यायमूर्तियों ने ली सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ