शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. father and son escapes death viral video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (12:05 IST)

पिता और बेटे को छूकर निकली मौत, हादसे का वीडियो देखकर पैरो तले खिसक जाएगी ज़मीन..

पिता और बेटे को छूकर निकली मौत, हादसे का वीडियो देखकर पैरो तले खिसक जाएगी ज़मीन.. - father and son escapes death viral video
चीन में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है। चलते एस्केलेटर में पिता और बेटे को मौत छूकर निकल गई। सोशल मीडिया पर चीन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पिता और बेटा मौत के मुंह से बाहर आए। ये हादसा हुआ चलते हुए एस्केलेटर पर। जैसे ही पिता और बेटे एस्केलेटर के बाहर निकलते हैं मशीन क्रेश हो जाती है और सारी सीढ़ियां बाहर निकल आती हैं। Shanghaiist के मुताबिक, ये हादसा चीन के जुआनचेंग के एक मॉल में हुआ।   
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पहले एस्केलेटर से पैर बाहर रखता है और फिर पिता, जैसे ही दोनों बाहर आते हैं एस्केलेटर क्रेश हो जाता है और सारी सीढ़ियां बाहर आ जाती हैं। 10 सेकंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एस्केलेटर क्रेश होते ही दोनों वहां से भागते हैं और एक आदमी नीचे से मशीन का बटन दबा देता है, जिससे वह बंद हो जाती है। 
 
ये हादसा 28 जुलाई को हुआ। जुआनचेंग मार्केट सुपरविजन ब्यूरो ने इस वीडियो को बार-बार देखा और फिर इस बात का खुलासा हुआ कि ये हादसा एक चाबी की वजह से हुआ जो सीढ़ियों के बीच में फंस गई थी।  
देखें विडियो: 
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव 2018 : मध्यप्रदेश में 65 हजार से ज्यादा युवा संभालेंगे भाजपा की चुनावी बागडोर