रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Australia, Coolgirl Half Marathon
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (15:15 IST)

प्रतियोगियों के साथ कुत्ते ने भी लगाई हाफ मैराथन में दौड़, जीता मेडल

Australia
ऑस्ट्रेलिया के कूलगार्ली में आयोजित 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में अजीब नजारा देखने को मिला। यहां प्रतियोगियों के साथ कुत्ते ने भी मैराथन में हाफ मैराथन में दौड़ लगाई।
 
स्टॉर्मी नाम के कुत्ते को रेस के बाद मेडल भी दिया गया। मैराथन की वॉलंटियर को-ऑर्डिनेटर एलीसन हंटर के मुताबिक मैंने आज तक ऐसा नजारा नहीं देखा। दौड़ शुरू होने के स्टॉर्मी पहले खुद रनर्स के पास आया। जैसे ही रेफरी ने ‘गो’ कहा, वह प्रतिभागियों के साथ दौड़ पड़ा। स्टॉर्मी ने मैराथन ढाई घंटे में पूरी की।
 
प्रतियोगिता के आयोजक ग्रांट वोली के मुताबिक सारे प्रतिभागी तो इनामी राशि के लिए दौड़ रहे थे, लेकिन स्टॉर्मी शायद अपने मजे के लिए हिस्सा ले रहा था। दौड़ने से पहले उसका बाकायदा कार्ड भी बनाया गया। पहले से इसकी कोई योजना नहीं थी। (Photo Courtesy: Courtesy Media)
ये भी पढ़ें
अजमेर में मेयो कॉलेज के छात्र के साथ छह सहपाठियों ने किया दुष्‍कर्म, मामला दर्ज