रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. man offers beer to camel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (13:34 IST)

युवक ने ऊंट को ऑफर की बीयर, गट-गट कर खत्म कर दी पूरी कैन, Viral हुआ VIDEO

viral
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो गया है जिसमें एक ऊंट बीयर पी रहा है। Australia का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में एक युवक ने ऊंट को बीयर ऑफर की। जिसके बाद ऊंट ने बीयर की कैन छीनकर पूरी बीयर पी गया। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोई ऊंट बीयर कैसे पी सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में काफी गर्मी होने से उस युवक ने ऊंट को ठंडा करने के लिए उसे बीयर ऑफर कर दी और ऊंट भी उसे पूरी पी गया।  
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार के अंदर बैठा है। युवक कांच खोलकर बाहर बीयर की कैन ऊंट की तरफ दिखाता है, जिसके बाद ऊंट उसके पास आ जाता है। पहले युवक ऊंट को बीयर की सिप देता है, जिसके बाद ऊंट कैन छीनकर पूरी बीयर खत्म कर देता है। बाद में ऊंट कैन को फेंक देता है और उसी दौरान युवक अपने कैमरे से ये सब फिल्मा रहा होता है।   
 
देखें वीडियो :