गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Murder of Indian student
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (15:56 IST)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या में किशोरी को बनाया आरोपी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या में किशोरी को बनाया आरोपी - Murder of Indian student
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र की हत्या के मामले में किशोरी को आरोपी बनाया गया है। जैमी ली डोलहेगी (18) को पिछले हफ्ते मौलिन राठौड़ (25) पर हमला करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। सनबरी में सोमवार को जैमी ने राठौड़ पर जानलेवा हमला किया किया। अगले ही दिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।


 
जैमी हिरासत में वीडियोलिंक से मेलबर्न की मजिस्ट्रेट अदालत के सामने हाजिर हुई। वह चुपचाप बैठी थी और उसका सिर थोड़ा झुका था। उसे गिरफ्तार करने के बाद उस पर हत्या के प्रयास, जानबूझकर गंभीर जख्म पहुंचाने का आरोप लगाया था। उस पर अब हत्या का भी आरोप लगाया गया है।

 
जैमी और मौलिन एक डेटिंग एप के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए थे और उन्होंने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया था। जैमी को फिर हिरासत में भेज दिया गया। उसे अब 19 नवंबर को अदालत में पेश होना है। यहां भारतीय मिशन ने इस बात की पुष्टि की है कि मिशन भारत में मौलिन के परिवार, उसके स्थानीय दोस्तों और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के संपर्क में है। मौलिन एकाउंटेंसी पढ़ने के लिए चार साल पहले छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धनपतराय से मुंशी प्रेमचंद तक का सफर...