गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Honor Killing, Murder, Marriage dispute, Crime news
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (12:01 IST)

इंदौर के दामन पर लगे ऑनर किलिंग के धब्बे, पति को बचाने खूब लड़ी पत्नी लेकिन...

Honor Killing
इंदौर में एक बार फिर सनसनीखेज ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भंवरकुआं थाना इलाके के भावना नगर में रहने वाले 22 वर्षीय तेजकरण की 5-7 हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। 
 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेजकरण ने 3 महीने पहले इलाके में ही रहने वाली रिंकी नामक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। 
 
रिंकी के परिवार वालों को यह बात नागवार गुजरती थी। वे आए दिन तेजकरण से विवाद करने का प्रयास करते थे। आज सुबह तेजकरण जब इलाके में घूम रहा था तभी रिंकी का दादा शिवराम, भाई अरूण, राहुल व अन्य 7 लोग मौके पर पहुंचे। तेजकरण पर हमला कर दिया।
 
चश्मदीदों के अनुसार तेजकरण की पत्नी रिंकी उसे बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गई और बचाने के लिए अपने पति से लिपट गई लेकिन हत्या का मन बना कर आए हमलावरों ने उसे भी भी निर्दयता से खींच कर अलग कर दिया और पीटा।  
 
 
लड़की के भाई और चाचा ने तेजकरण को चाकुओं से गोद दिया, इस हमले में रिंकी सहित मृतक का एक दोस्त भी घायल हुए हैं। परिजन ने तत्काल तेजकरण को गौरव अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।