उत्तर प्रदेश में संपत्ति विवाद में पोते ने की दादा-दादी की हत्या
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जटनागला गांव में एक पोते ने संपत्ति विवाद के चलते 80 वर्षीय किसान और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी अनिल कपवरवान ने बताया कि आरोपी मोनू सोमवार रात अपने पिता का हिस्सा मांगने दादा-दादी के पास गया था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बहस बढ़ जाने पर मोनू ने गुस्से में आकर दोनों पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मोनू मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। (भाषा)