• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. chinese employees eat food in urinal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (12:13 IST)

OMG! यहां पर कर्मचारियों ने टॉयलेट पॉट के अंदर खाना रखकर खाया.. देखें वीडियो

China
China के कर्मचारियों ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। उन्‍होंने टॉयलेट की साफ-सफाई जानने के लिए अजीबोगरीब कदम उठाया। स्टाफ मेंबर्स ने यूरिनल में खाना रखकर खाया और ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें चेक करना था कि टॉयलेट साफ है कि नहीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंपनी के स्टाफ के एक मेंबर ने यूरिनल में खाना रखा और मिक्स कर दिया। वो कहती दिख रही हैं, मैंने कम से कम खाने को 20 बार टॉयलेट में मिक्स कर दिया, अब मैं पहला बाइट खाऊंगी। जिसके बाद उन्होंने पहली बाइट ली और बाद में साथी कर्मचारियों ने भी उठाकर खाया।   
 
ये कर्मचारियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम था। फर्म के मुताबिक, ये इवेंट 25 साल से हो रहा है, ये दिखाने के लिए कि ऑफिस में कितनी साफ-सफाई रहती है।