शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Bollywood Friends Forever

#Webviral बॉलीवुड की 7 बीएफएफ जोड़ियां (फ्रेंडशिप डे स्पेशल)

#Webviral बॉलीवुड की 7 बीएफएफ जोड़ियां (फ्रेंडशिप डे स्पेशल) - Bollywood Friends Forever
बॉलीवुड में कॉम्पिटिशन कितना है इसका अंदाजा सभी को है। इसके बावजूद, बीटाउन की कुछ ऐसी दोस्तों की जोड़ियां हैं जिनकी दोस्ती साल दर  साल गाढ़ी हो रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास नाम जिनकी दोस्ती पास कर चुकी है वक्त का टेस्ट और सालों गुजरने के बाद भी, ये  लोग बने हुए है बढ़िया दोस्त। 

 
 
सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस - जैक और सोंस (जैकलीन फर्नांडिस  और सोनम कपूर) जैसा ये एकदूसरे को प्यार से बुलाती हैं। जैकलीन और सोनम की दोस्ती को करीब चार  साल हो गए हैं। माना जाता है कि इनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब जैकलीन और सोनम की मुलाकात, सोनम के पिता अनिल कपूर स्टारर 'रेस  2' की शूटिंग के समय हुई। 

2 अभिषेक बच्चन और सिंकदर खेर- अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर के बेटे सिंकदर खेर की दोस्ती बीटाउन की आइडियन दोस्तियों में शामिल है। दोनों बचपन  के दोस्त हैं और एक दूसरे के लिए भाई जैसे हैं। अभिषेक - एश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या के जन्म के बाद, सिकंदर खेर ने एक इंटरव्यू में  कहा कि उन्हें लगता है वे चाचा बन गए है।
 
3 रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर- रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर के एक प्रोडक्शन कंपनी में पार्टनर हैं। इनकी दोस्ती को करीब एक दशक बीत चुका है। रितेश एक इंटरव्यू में  कह चुके हैं कि उनके और फरहान अख्तर के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री है। इसके इगो के लिए कोई जगह नहीं। कंपनी का हर फैसला दोनों का होता  है।

4 अजय देवगन और रोहित शेट्टी - गोलमाल सीरिज में इन दोनों का साथ जबरदस्त सफलता लेकर आया। ये इनकी केमेस्ट्री का ही जोर था कि इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में अतिसफल रहीं। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दोस्ती सिल्वर जुबली मना चुकी है। 25 सालों से दोस्त रहे एक्टर, डायरेक्टर जोडी को  एकदूसरे का साथ परिवार का साथ जैसा लगता है। इनकी एक साथ 9 फिल्में हैं।

5 अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह - दोनों यंग एक्टर हैं, फिटनेस फ्रीक हैं। दोनों की एक बड़ी फैन फोलोइंग है और इनकी दोस्ती इतनी गहरी है कि बन गई है 'ब्रोमांस' (ब्रदर  और रोमांस का मिलाप)। अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह अपनी दोस्ती को लेकर चाहे जब बयान देते हैं।


अर्जुन कपूर ने अपने जन्मदिन पर मौका  भुनाते हुए कहा, "जहां इंडस्ट्री में लोग सिर्फ बिजनेस पर ध्यान देते हैं, हमने अपनी दोस्ती को बेहतरीन बनाए रखा है।"

6 करीना कपूर और अमृता अरोड़ा - कपूर कन्या और मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा की दोस्ती सालों पुरानी है। दोस्ती इतनी अच्छी है कि करीना, अमृता की शादी में ब्राइड्समेड के तौर पर शामिल थीं।


करीना ने अमृता के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे वो बहुत पसंद है। उसके साथ मजा आता है और  वो ईमानदार है ... बिल्कुल मेरी तरह।"

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी - बॉलीवुड में कई एक्टर-डायरेक्टर दोस्तों की जोड़ियां हैं। शाहरूख खान-करण जौहर, अजय देवगन-रोहित शेट्टी जैसे दोस्तियों की लिस्ट में एक और नाम है रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की दोस्ती।


रणबीर और अयान मुखर्जी की दोस्ती इतनी पक्की है कि एक इंटरव्यू में अयान दोनों की  दोस्ती को मजाक में पुरानी शादी कहने से नहीं चुके। अयान रणबीर की 'वेकअप सिड' फिल्म के डायरेक्टर थे।