सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. aam aadmi party gujarat hoarding promoting namaz and discouraging hindu prayers , fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (12:58 IST)

Fact Check: क्या आम आदमी पार्टी ने लोगों से पूजा छोड़कर नमाज पढ़ने की अपील की? जानिए पूरा सच

gujarat assembly polls
गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के एक हॉर्डिंग की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने लोगों से पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ने की अपील की है।

क्या है वायरल तस्वीर में-

वायरल हॉर्डिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया की तस्वीर लगी है और ‘नमाज पढ़ेगा गुजरात’ और ‘भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवर्ति छोड़ो’ लिखा है।



क्या है सच-

वायरल हॉर्डिंग की पड़ताल शुरू करते हुए हमने आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। पार्टी ने अपने ट्वीट में हिन्दू रीति-रिवाजों का पालन ना कर नमाज पढ़ने की अपील करने के लिए लगाए गए होर्डिंग की वायरल तस्वीर को एडिटेड बताया है।


ओरिजिनल हॉर्डिंग की तस्वीर इस ट्वीट में देखा जा सकता है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया कि आम आदमी पार्टी ने होर्डिंग लगवाकर जनता से हिन्दू रीति-रिवाजों को छोड़कर नमाज पढ़ने की अपील नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही होर्डिंग की तस्वीर एडिटेड है।
ये भी पढ़ें
आईआईटी मद्रास और सोनी इंडिया करेगा राष्ट्रीय हैकाथान का आयोजन